गूगल पर हम हमारी कई समस्याओं के बारे में खोज करते है. सबसे पहले हम अपनी स्वास्थ्य सम्बन्धी समस्याओ के बारे में बात करते है. गूगल पर कई ऐसी वेबसाइट है जो स्वास्थ्य समस्याओं की सामग्री के विशेषज्ञ होंने का दावा करते है. लेकिन इन वेबसाइटों में से अधिकांश चिकित्सा पेशेवरों द्वारा प्रबंधित नहीं की जाती हैं। कई तो ऐसी वेबसाइट होगी जिन पर समस्या से सम्बंधित बेहतरीन जानकारी मिलेगी लेकिन कुछ पर आप विश्वास नही कर सकते. यह आपको बदतर और आतंकित महसूस कराएगा। अगर आपको किसी प्रकार की स्वास्थ्य समस्या है तो आप वास्तविक चिकित्सक से परामर्श ले न की गूगल डॉक्टर से पूछे.
9कुछ भी आपराधिक:-
अगर आप इस भ्रम है की हम अकेले कुछ भी सर्च कर रहे है तो हमे कोई नही देख रहा यह आपकी गलतफहमी हो सकती है. लेकिन क्या आपको पता है की गूगल अंकल आपकी सब गतिविधियों पर नज़र रखे बेठे हुए है. सुनने और पढने में थोडा अजीब लग सकता है लेकिन यह सच है. गूगल पर कुछ भी अपराधिक खोज करना एक गंभीर बात हो सकती है. आप के दिमाग में भी कभी ऐसी चीजे आती होगी की बम कैसे बनता है या या “एम्फ़ैटेमिन बनाने का तरीका” गूगल पर देखने की कोशिश कर सकते है. लेकिन ध्यान रखे कि सुरक्षा नियंत्रण सेवाएं हमेशा इस प्रकार की खोजों को ट्रैक करती हैं, और आपका आईपी पता ऐसे डेटाबेस में दिखाई दे सकता है। इसलिए अपनी जिज्ञासा के कारण किसी भी परेशानी में नहीं पड़े.
8कैंसर:-
कैंसर जैसी बीमारी बहुत की गंभीर बीमारी है. इस बीमारी के कई प्रकार के लक्ष्ण होते है, जो कई अन्य हानिरहित परिस्थितियों के लिए बहुत सामान्य हो सकते हैं। ज्यादातर लोगो को चक्कर आना, कमजोरी, मतली आदि जैसी चीजों का अनुभव होता हैं. इसलिए कैंसर जैसी समस्या के लिए अच्छे चिकित्सक की परामर्श ले, गूगल से देखकर कैंसर के लिए कुछ और गलती न करे.
7बेडबग संक्रमण:-
बेडबग संक्रमण खटमल के काटने से होता है, इन्हें हम छोटे राक्षस कह सकते है. यह संक्रमण गाड़ी की गंदी सीट, होटल के गंदे बिस्तर, चटाई और बिस्तर जिन्हें सालों से साफ नहीं किया गया,उनमे से हो सकता है। जरुरी नही की त्वचा पर लाल निशान सिर्फ मच्छर के काटने पर ही हो यह बेडबग संक्रमण का भी लक्षण हो सकता है. यह संक्रमण बहुत ही भद्दा दिखता है. इसे देखने के बाद आप रात को सो नही पाओगे, तो अच्छा की ऐसी चीजों की खोज करने से बचे.
6त्वचा की स्थिति:-
जो विकार या संक्रमण मानव त्वचा को प्रभावित करता है वह त्वचा रोग की श्रेणी में आता है. त्वचा से जुडी कई प्रकार की बीमारियाँ होती है. इनमे से कुछ बीमारियों की स्तिथि बेहद सूक्ष्म होती है जो जीवन के लिए खतरनाक साबित हो सकती है. त्वचा बीमारियों से सम्बंधित कई सामग्री आप ऑनलाइन खोज करके देख सकते है लेकिन इस मामले में अनभिज्ञ रहना ही बेहतर है. क्योंकि इस तरह की सामग्री बेहद परेशान कर सकती है।
5धूम्रपान करने वालों के फेफड़े:-
कई लोग है जिन्होंने धूम्रपान को रोज़ की जिन्दगी में खाना खाने जैसी आदत की तरह अपना लिया है. जैसा की हमने बताया की गूगल पर हर प्रकार की और प्रत्येक समस्या से सम्बन्धित जानकरी हमे आसानी से प्राप्त हो जाती है. वैसे ही गूगल धूम्रपान करने वालों के असामान्य फेफड़ों की छवियों से भरा हुआ है. जिसे आप बहुत ही गंभीरता से ले सकते हो. अगर आप भी धूम्रपान जैसी आदत से छुटकारा पाना चाहते है तो आप निश्चिन्त ही इन छवियो को देखकर अपने जीवन का अंदाजा लगा सकते है. इससे आपको धूम्रपान की आदत छोड़ने की एक मजबूत प्रेरणा मिलेगी.
4खतरनाक जानवर:-
हम सभी जानते है की हमारे गृह पर वास्तव में कई प्रकार के बहुत सारे भयानक जानवर है जिनको देखकर हम हैरान हो जाते है. कई ऐसे जानवर होते है जिन्हें देखकर आपको फोबिया हासिल हो सकता है फोबिया एक प्रकार का मनोविकार है जिसमें व्यक्ति को विशेष वस्तुओं, परिस्थितियों या क्रियाओं से डर लगने लगता है। ऐसे फोबिया आपको हतोत्साहित कर सकता है, इसलिए ऐसी चीजों को देखने से परहेज रखे।
3आपका नाम:-
गूगल पर खुद नाम आना मतलब प्रसिद्धी ही नही है. अगर आप गूगल पर अपने नाम की खोज करने की कोशिश करते है तो शायद आपको कुछ अप्रिय परिणाम मिल सकते है जैसे पुरानी तस्वीरें, पुरानी जानकारी और अप्रासंगिक सामग्री. हम इस तरह की चीजों को बहुत गंभीरता से लेते हैं, और यह हमे दुविधा में भी डाल सकती है। अगर आप इनको गूगल से हटाना चाहते है तो यह एक साधारण बात नहीं है।
2ब्लैकहैड हटाना:-
ब्लैकहैड होना आम बात है यह स्किन पोर्स होते हैं जो डेड स्किन और ऑइल से बंद हो जाते हैं। हवा और धूल की वजह से ये काले पड़ जाते हैं। लेकिन गूगल पर इनको देखने से बचे, यह आपको डराएगा नहीं लेकिन आपको परेशानी में डाल सकता है. यह बहुत ही अजीब होता है अगर हम इसके शिकार है तो हम इन्हें हटाने के लिए ज्यादा सोचनें लगते है. लेकिन हम आपको इससे दूर रहने की सलाह देते हैं।
1जन्म देना:-
हम सभी का दिमाग ऐसा होता है की किसी भी चीज़ को देखकर हमे उसके बारे में जानने की जिज्ञासा होने लगती है. उन सभी चीजों में से एक है बच्चे को जन्म देना. हमने अधिकतर टीवी या फिल्मो में देखा होगा की महिलाएं जोर से चिल्लाती हैं, डॉक्टर उन्हें शांत करने की कोशिश करते हैं, यह सब वास्तव में बहुत तनावपूर्ण दिखता है. लेकिन क्या आपको पता है जन्म देने की वास्तविक प्रक्रिया कई गुना अधिक परेशान करने वाली है। महिलाओं के लिए यह विशेष रूप से खतरनाक है. ऐसी प्रक्रिया गूगल पर देखने पर आप हतोत्साहित हो सकते हो तो ऐसी चीजों को न देखना ही बेहतर है.
मनोरंजन, यात्रा, जीवनशैली, सामाजिक और अन्य विषयो की अद्भुत और उपयोगी जानकारी के लिए Top10Things.co.in को देखे।